आतंकवाद के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई है : नवदीप सिंह

गुरुवार को खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों ने आपरेशन सिंदूर का जश्न मनाया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 8, 2025 9:03 PM
an image

मेदिनीनगर. गुरुवार को खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों ने आपरेशन सिंदूर का जश्न मनाया. मंच के अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यह आर-पार की लड़ाई है. यह बदलते भारत की तस्वीर है जहां खून के बदला खून से लिया जाता है. मंच के एडमिन रजनीश सिंह ने कहा कि इस बार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर भारतीय सेना ने ऐतिहासिक धमक सुनायी है. मंच के मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता नवीन तिवारी ने कहा कि इस आपरेशन का सिंदूर नाम देकर भारतीय सेना ने उन महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया है जो आतंकवादियों के बर्बर कार्रवाई से पीड़ित हैं. कहा कि पाकिस्तान अभी भी सुधर जाये, नहीं तो भूगोल से पाकिस्तान का नक्शे गायब हो जायेगा. मंच के द्वारा पहलगाम घटना का प्रतिरोध मार्च निकाला गया था. मंच के कोषाध्यक्ष राहुल मिश्रा ने कहा कि भारतीय सेना को इस ऐतिहासिक धमक के लिए खुला मंच के सदस्य स्वागत करते है. मंच के सह कोषाध्यक्ष रितेश कुमार टिंकू ने कहा कि हमारे देश की सेना ने जो वीरता दिखायी है, उसके लिए पूरे भारतवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मौके पर मनोज सिंह, सोनु सिंह नामधारी, अमीत कुमार सिंह (मीनी), सिंटू सिंह, अमर सहाय, अरविंद अग्रवाल, बबलू चावला, वीनित सिंह, प्रभात अग्रवाल, मनीष ओझा, अमित सिन्हा, गुरवीर सिंह गोलू, राजेश गुप्ता रेहला, डॉ वीनित सिंह, डॉ राजेश मालवा, राजकुमार गुप्ता, नवीन कुमार गुप्ता (लाल बाबू), नितिन आलोक दुबे, बिल्लू सिंह, नवीन शरण, विशाल सेठी, मुकेश सिंह, अनिमेष सिंह, नीरज राज सहित कई सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version