पदाधिकारियों की मिलीभगत से तस्करों व बिचौलियों का बढ़ा मनोबल : सीपीआइ
सीपीआइ हमेशा किसानों, गरीब व मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए मुखर रहती है
फोटो 7 डालपीएच- 4
शनिवार को हरिहरगंज अंचल क्षेत्र के सिमरवार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन हुआ. इसमें प्रखंड क्षेत्र के पडरिया, जहाना, सिमरवार सहित कई गांवों के ग्रामीण शामिल हुए. लोगों ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया. बताया कि हरिहरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिचौलिया हावी है. बगैर रिश्वत दिये कोई काम नहीं होता. गरीबों की जमीन लूटने का प्रयास किया जा रहा है. खनिज संपदा की लूट मची है. इसकी अध्यक्षता सिमरवार की मुखिया जितेंद्र पासवान ने की. सीपीआइ के वरीय नेता सूर्यपत सिंह ने सम्मेलन का उदघाटन किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और पार्टी के नीति व सिद्धांतों को आम जनों तक पहुंचाने का जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि पूंजीवादी व्यवस्था से गरीब, मजदूर,किसान परेशान है. सीपीआइ हमेशा किसानों, गरीब व मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए मुखर रहती है. किसान सभा के केडी सिंह ने कहा कि देश के किसान, मजदूरों की स्थिति बदहाल है. किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नही मिल रहा है. मजदूर काम के अभाव में पलायन कर रहे है. ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करें और मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करायें. रोजगार नहीं देने की स्थिति में मनरेगा के प्रावधान के तहत बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए.सीपीआइ के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने हरिहरगंज क्षेत्र में खनिज संपदा की तस्करी पर सवाल उठाया. कहा कि पदाधिकारियों की मिलीभगत से हरिहरगंज इलाके में बिचौलिया व तस्कर सक्रिय है.बड़े पैमाने पर पत्थर माफिया अवैध तरीके से खनन कर रहे है.राज्य के बाहर के लोग हरिहरगंज क्षेत्र से खनिज संपदा की तस्करी में सक्रिय है. इसमें पदाधिकारियों की संलिप्तता है. मौके पर जनेश्वर भुइयां, मिथिलेश पासवान, ललन पासवान, कईल भुइयां, हरी भुइयां, कुलदीप भुइयां, रामकिशुन भुइयां, अलख पासवान, दुखी भुइयां, राजू भुइयां सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है