Indian Railways Gift: पलामू, गढ़वा और लातेहार को रेलवे की बड़ी सौगात, पहली बार मुंबई के लिए सीधी ट्रेन

Indian Railways Gift: भारतीय रेलवे ने पलामू प्रमंडल (पलामू, गढ़वा और लातेहार) के लोगों को बड़ी सौगात दी है. अब इन्हें मुंबई जाने में परेशानी नहीं होगी. पहली बार सीधी ट्रेन शुरू होने जा रही है. इससे लोगों में काफी उत्साह है. लंबे समय से की जा रही उनकी मांग रेलवे ने पूरी कर दी है. पहले यहां से मुंबई के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं थी. धनबाद एलटीटी एक्सप्रेस पलामू होते मुंबई जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | March 29, 2025 4:01 PM
an image

Indian Railways Gift: पलामू-झारखंड से मुंबई जाना अब और आसान हो जाएगा. खासकर पलामू, गढ़वा और लातेहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे ने इन्हें नयी ट्रेन का तोहफा दिया है. पहली बार पलामू होते हुए मुंबई के लिए नयी ट्रेन चलेगी. धनबाद रेलवे स्टेशन से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक यह ट्रेन चलेगी. रेलवे ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. यह साप्ताहिक ट्रेन होगी. आठ अप्रैल से इस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. धनबाद एलटीटी एक्सप्रेस 03379 और 03380 पलामू होते हुए मुंबई तक चलेगी.

पलामू से मुंबई के लिए पहले नहीं थी सीधी ट्रेन


पहली बार पलामू से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन शुरू होने जा रही है. इससे यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी. पहले पलामू से सीधे मुंबई के लिए कोई ट्रेन नहीं थी. पलामू के लोगों ने बिहार के डेहरी या झारखंड के रांची से मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़नी पड़ती थी. झारखंड रेल यूजर एसोसिएशन लंबे समय से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की मांग कर रहा था. धनबाद के बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो और पलामू के बीजेपी सांसद विष्णु दयाल राम को इस संदर्भ में पत्र लिखा गया था.

पलामू में इन रेलवे स्टेशनों पर ठहराव


धनबाद एलटीटी एक्सप्रेस मुंबई जाने के दौरान पलामू में लातेहार, डाल्टनगंज (पलामू) और गढ़वा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. यह ट्रेन डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह 4:57 बजे पहुंचेगी. मुंबई से चलकर धनबाद जाने वाली ट्रेन रात 11 बजे डाल्टनगंज पहुंचेगी. लातेहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सुबह 3:58 बजे और गढ़वा में सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी, जबकि मुंबई से वापसी के दौरान गढ़वा में रात 10:10 बजे और लातेहार में 12:15 बजे पहुंचेगी.

झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन की मेहनत लायी रंग


झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार अभिषेक, सचिव नजर इमाम और कोषाध्यक्ष छोटी कुमारी ने जानकारी दी है कि पूरे मामले में धनबाद और पलामू के सांसद से कई बार मांग की गयी थी. एसोसिएशन की मेहनत का ही नतीजा है कि मुंबई के लिए पहली बार सीधी ट्रेन मिली है.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version