Indian Railways News: झारखंड से बिहार का सफर और हुआ आसान, रेलवे की इस सौगात से खिल उठे पलामूवासियों के चेहरे
Indian Railways News: झारखंड से बिहार का सफर अब और आसान हो गया. खासकर पलामू एक्सप्रेस से पटना का सफर करने में पलामू के लोगों को काफी राहत मिलेगी. पलामू के सांसद बीडी राम की पहल पर रेलवे ने पलामू एक्सप्रेस के समय में बदलाव कर दिया है. लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. रेलवे की इस सौगात से पलामूवासियों के चेहरे खिल उठे हैं.
By Guru Swarup Mishra | April 16, 2025 4:11 PM
Indian Railways News: पलामू-झारखंड के पलामू से बिहार के पटना तक का सफर अब और आसान हो गया. रेलवे ने झारखंड के पलामू संसदीय क्षेत्र के रेल यात्रियों को खुशखबरी दी है. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम के प्रयास के बाद पलामू एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13347/13348) का बरकाकाना से पटना वाया डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर अब रात 10:05 बजे आगमन होगा एवं 10:10 बजे प्रस्थान करेगी.
पहले रात 12:30 बजे आती थी पलामू एक्सप्रेस
पलामू एक्सप्रेस का डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर पहले रात 12:30 बजे आगमन होता था. 12:35 बजे ट्रेन प्रस्थान करती थी. इस कारण पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को पटना के लिए आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
सांसद बीडी राम ने पलामू के लोगों की परेशानियों को लगातार मंडल संसदीय बैठकों एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर एवं व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्होंने पलामू एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी में बदलाव का अनुरोध किया था. रेलवे बोर्ड ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. अब पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को डाल्टनगंज से पटना का सफर करने में काफी सहूलियत होगी.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .