कई ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की हुई चेकिंग
टिकट चेकिंग अभियान के दौरान डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को चेक किया गया. पकड़े गए सभी बेटिकट 102 यात्रियों से बतौर जुर्माना 39,850 रुपये वसूला गया.
आगे भी जारी रहेगा चेकिंग अभियान
सीआईटी बीएम पांडेय ने बताया कि सीआईसी सेक्शन में बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अबतक का यह सबसे बड़ा चेकिंग अभियान था. इस तरह के चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि भारतीय रेल यात्रियों को हर संभव सुविधा देने के लिए लगातार युद्धस्तर पर काम कर रही है, ऐसे में यात्रियों का भी फर्ज होता है कि वे वैध टिकट लेकर ही ट्रेनों में सफर करें. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में और भी सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.
Also Read: Jharkhand News: दो मोबाइल फोन और नगदी लूटपाट मामले में पलामू के 8 युवा पहुंचे सलाखों के पीछे, पढ़ें पूरी खबर
टिकट लेकर चलने वालों की बढ़ी संख्या
उन्होंने कहा कि इन दिनों टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को संख्या में इजाफा हुई है, यह एक बेहतर संकेत है. उन्होंने कहा कि डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में अब लोग टिकट लेकर चलने के आदि हो गये हैं. पहले पैसेंजर ट्रेनों में बहुत कम लोग ही टिकट लेकर सफर करते थे, इसमें भी वृद्धि हुई है. बेटिकट यात्रा करने वालों की संख्या शून्य करने की दिशा में काम किया जा रहा है. विशेष चेकिंग अभियान में टीटीई कुमार अजय, आरपी सिंह, आरके दुबे, बैकुंठ यादव, शशिकांत कुमार, एबीसी तिर्की के अलावे रेलवे सुरक्षा बल के एसपी यादव, चंदन कुमार और राजेश कुमार शामिल थे.