दुकानों व प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश

बुधवार को शहर के बाजार स्थित पंचमुहान चौक के पास व्यवसायियों की बैठक हुई.

By DEEPAK | July 23, 2025 10:20 PM
feature

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर बुधवार को शहर के बाजार स्थित पंचमुहान चौक के पास व्यवसायियों की बैठक हुई. इसका आयोजन अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा व पलामू जिला व्यवसायी संघ ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम मौजूद थे. व्यवसायियों ने डीआइजी को बुके देकर स्वागत किया.बैठक में बाजार के व्यवसायियों ने पलामू डीआइजी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. व्यवसायियों ने सुरक्षा से जुड़े मामलों के अलावा बिजली की लचर व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं की ओर डीआइजी का ध्यान आकृष्ट कराया. बताया कि व्यवसायी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है. जिस तरह समाज में घटनाएं हो रहे है उससे व्यवसायी भयभीत है. डीआइजी ने व्यवसायियों की बातों को गंभीरता से लिया और सुरक्षा का बेहतर वातावरण तैयार करने में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि व्यवसायी अपने दुकान व प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाये. इससे सुरक्षा में मदद मिलेगी. वही आर्म्स लाइसेंस के मामले में जरूरतमंद व्यवसायियों को लाइसेंस निर्गत कराने की दिशा में सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया.उन्होंने समाज में आपसी प्रेम भाईचारा को बढ़ावा देने पर जोर दिया. कहा कि समाज में जो वैमनस्य फैल रह है उस पर अंकुश लगाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन मनोहर कुमार लाली व धन्यवाद ज्ञापन ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद ने किया. मौके निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह,व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, गणेश गिरी, दुर्गा जौहरी, डालटनगंज चेंबर के विनोद उदयपूरी, अमित वर्मा, प्रभात गुप्ता,शशिकांत गुप्ता ने बाजार क्षेत्र की समस्याएं रखी. मौके पर सूरज नारायण, पूर्व वार्ड पार्षद राजकुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता, कमल जैन, अनूपम तुलस्यान, मनोज पहाड़िया, नागेंद्र प्रसाद, दानवीर गुप्ता, मुमताज खान, अनवर अहमद, दीपक सोनी, सुनील गिरी, रोहित गुप्ता, गौतम गुप्ता सहित कई व्यवसायी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version