चेक डैम निर्माण कार्य में घोर अनियमितता : प्रखंड प्रमुख

विभाग और संवेदक की मिलीभगत से ही चेकडैम का घटिया निर्माण कराया जा रहा हैं .

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 21, 2025 9:27 PM
feature

चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र की अवसाने पंचायत में लघु सिंचाई विभाग से छीनरी नाला पर लगभग 52 लाख की लागत से बन रहे चेकडैम का निरीक्षण बुधवार को प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगायी जा रही है. उन्होंने कहा कि विभाग और संवेदक की मिलीभगत से ही चेकडैम का घटिया निर्माण कराया जा रहा हैं .जोड़ाई में सीमेंट की मात्रा भी कम है, जिससे निर्माण कार्य में मजबूती नहीं है. जिस तरह का निर्माण कराया जा रहा है, इससे लगता है कि पहली बारिश में चेकडैम बह जायेगा. प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने कहा कि लाखों की लागत से सभी क्षेत्र के नाला व नदी पर चेकडैम बनाया जा रहा है. ताकि जलस्तर बना रहे, लेकिन संवेदक व विभाग की मिलीभगत से चेकडैम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. वहीं कार्य करा रहे मुंशी शिव शंकर सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य बेहतर तरीके से कराया जा रहा है. प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत पलामू डीसी व सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से किया जायेगा. जिला की बैठक में इस मामले को उठाया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version