सशक्तीकरण शिविर का उद्देश्य आम लोगों में कानूनी जागरूकता लाना : पीडीजे

झालसा के निर्देश पर डालसा पलामू के द्वारा रविवार को सदर प्रखंड के सभागार में विधिक सेवा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 8:49 PM
an image

मेदिनीनगर. झालसा के निर्देश पर डालसा पलामू के द्वारा रविवार को सदर प्रखंड के सभागार में विधिक सेवा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने लाभुकों से दीप प्रज्ज्वलित कर कराया. अतिथियों को महिला समूह द्वारा स्वनिर्मित गुलदस्ता भेंट कर किया गया. मौके पर पीडीजे नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि सशक्तीकरण शिविर का उद्देश्य आम लोगों में जागरूकता लाना है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है. इसी उद्देश्य से सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग अपने अधिकार से वंचित रह जाते हैं. इसलिए प्राधिकार के द्वारा न सिर्फ लोगों को विधिक रूप से सशक्त किया जा रहा है, बल्कि सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचायी जा रही है. पीडीजे ने कहा कि आम लोगों को विधिक की जानकारी होना जरूरी है. शिविर में पीडीजे ने बड़कागांव के एक दिव्यांग विकास कुमार पांडेय को ऑन स्पॉट ह्विल चेयर व दिव्यांग पेंशन का लाभ प्रदान किया. शिविर में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि पीएलवी दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को विधिक रूप से सशक्त व सहायता कर रहे हैं. केंद्र व राज्य सरकार की योजना सुदूरवर्ती इलाके तक पहुंचे. इसके लिए अब डालसा भी सहयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि बालिका स्वावलंबन के तहत और बालिका समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. साथ ही महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की जा रही है. जिससे महिलाएं अब आत्मनिर्भर हो रही हैं. उन्होंने पीड़ित प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता, लोक अदालत, लीगल एड डिफेंस काउंसिल की कार्यप्रणाली, प्रिलिटीगेशन से संबंधित मामले का निराकरण के बारे मे प्रकाश डाला. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने मनरेगा योजना, जॉब कार्ड, जेएसएलपीएस से महिला समूह को ऋण स्वीकृति, शिक्षा विभाग के छात्रों को ड्रेस, बाल विकास परियोजना से गोद भराई, मुंह जूठी, कृषि विभाग से बीज का वितरण, विधवा पेंशन, स्वामी विवेकानंद पेंशन, डिजास्टर रिलीफ, साबित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, अबुआ आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास आदि के लाभ का लाभ कैसे ले सकते है आदि की जानकारी दी. इस अवसर पर बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया, महिला न्यायिक अधिकारियों द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म भी करायी गयी. मौके पर डीजे विनोद कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, राजकुमार मिश्रा, शंकर कुमार महाराज, श्वेता ढींगरा, आभास कुमार, आनंद सिंह, संजय सिंह यादव, संदीप निश्चित बारा, अर्पित श्रीवास्तव, शिखा अग्रवाल, परमानंद उपाध्याय, निशिकांत, रितु कुजूर, रोजलिना बारा, समीरा खान, सीओ अमरदीप बल्होत्रा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चन्द्र सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, वीर विक्रम वक्स राय, उत्तम कुमार, पुष्कर राज, नीतू सिंह, संजीव सिंह, सुनील कुमार, पीएलवी विनय प्रसाद, भागीरथी दुबे के अलावा प्रखंड अंचल कर्मी के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version