Jai Palamu Johar Jharkhand in Shimla: ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा शिमला में आयोजित अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में पलामू की नाट्य संस्था मासूम आर्ट ग्रुप ने प्रथम पुरस्कार सहित कुल 7 पुरस्कार जीतकर झारखंड का परचम लहरा दिया. पुरस्कार वितरण समारोह में जब-जब पुरस्कारों की घोषणा हुई, तब-तब पूरा हॉल जय पलामू, जोहर झारखंड के नारे से गूंज उठा. मासूम को ग्रुप स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में पुरस्कार मिले.
9 जून को मासूम आर्ट ग्रुप ने शिमला में दी अपनी प्रस्तुति
मासूम आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संस्था के कलाकार 6 जून को शिमला गये थे, जहां 9 जून को उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी. 11 जून को पुरस्कारों की घोषणा हुई. शिमला के गेटी थियेटर में नाटक का मंचन हुआ. काली बाड़ी हॉल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
देश भर के 27 दलों ने नाटक की प्रस्तुति दी
इस अवसर पर एनएसडी के वरीय रंगकर्मी सह टीवी व सीने स्टार रोहिताश्व गौड़, एनएसडी के अरविंद गौर, श्रीश डोवाल सहित कई लोग मौजदू थे. विनोद कुमार पांडेय ने बताया की राष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 27 दलों ने भाग लिया. इसमें झारखंड की ओर से पलामू के मासूम आर्ट ग्रुप ने सैकत चटर्जी के निर्देशन में मनोज मित्रा के नाटक ‘संध्या तारा’ का मंचन किया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
‘संध्या तारा’ को मिला बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार
निर्णयक मंडली ने ‘संध्या तारा’ नाटक को प्रतियोगिता में श्रेष्ठ नाटक का प्रथम पुरस्कार दिया. द्वितीय पुरस्कार पंजाब की टीम को मिला. प्रतियोगिता में बंगाल, मुंबई, हरियाणा, दिल्ली, कानपुर, गुजरात, असम जैसे राज्यों से भी कला दलों ने भाग लिया. मासूम की ओर से प्रस्तुत नाटक ‘संध्या तारा’ के निर्देशन के लिए सैकत चटर्जी को बेस्ट डायरेक्टर का प्रथम पुरस्कार मिला. नाटक में ताराशंकर की भूमिका में उत्कृष्ट अभिनय के लिए सैकत चटर्जी को बेस्ट एक्टर का भी पुरस्कार मिला.
मुनमुन चक्रवर्ती ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार
इसी नाटक में संध्यालता की भूमिका के लिए मुनमुन चक्रवर्ती को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला. कामरूप सिन्हा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का, कनक लता तिर्की को बेस्ट निगेटिव एक्ट्रेस का और विनय चौहान को बेस्ट लाइटिंग का पुरस्कार मिला. इस तरह से मासूम ने झारखंड के लिए कुल 7 पुरस्कार जीते. इस नाटक के अन्य कलाकारों में अमर कुमार भांजा, अविनाश तिवारी, संध्या शेखर, शहजादा तालिब, गुलशन मिश्रा, रुद्र प्रताप सिंह बाबू, आसना भेंगरा व अन्य शामिल थे.
पलामू के कलाकारों ने जीते इतने पुरस्कार
- बेस्ट प्रोडक्शन : संध्या तारा
- बेस्ट डायरेक्टर : सैकत चटर्जी
- बेस्ट एक्टर : सैकत चटर्जी
- बेस्ट एक्ट्रेस : मुनमुन चक्रवर्ती
- बेस्ट सौपोर्टिंग एक्टर : कामरूप सिन्हा
- बेस्ट नेगेटिव एक्ट्रेस : कनक लता तिर्की
- बेस्ट लाइट : विनय चौहान
इसे भी पढ़ें
आज 12 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें भाव
Palamu News: अबुआ आवास से 11 लाभुकों को वंचित करने वाली मुखिया और 2 पंचायत सचिव पर एक्शन
पीएलएफआई का हार्डकोर उग्रवादी संदीप भगत लोहरदगा मार्केट से गिरफ्तार