Jairam Mahto:मेदिनीनगर (पलामू), राकेश पाठक-झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम महतो ने कहा कि 25 वर्षों में भी स्थानीय और नियोजन नीति तय नहीं होना झारखंड के लिए दुर्भाग्य है. वर्ष 2000 में बिहार से अलग राज्य झारखंड बना. यहां के लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब उनकी सारी समस्याएं दूर हो जायेंगी और झारखंड विकास के मामले में सबसे आगे रहेगा. जनता ने भाजपा, कांग्रेस और झामुमो के हाथ में सत्ता सौंपी, लेकिन किसी ने विकास की ठोस नीति तैयार नहीं की. आज भी जनता गरीबी, बेरोजगारी समेत अन्य बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू को उपराजधानी बनाकर और विशेष पैकेज देकर अपना वादा निभाएं. वे शनिवार को मेदिनीनगर के पंडित दीनदयाल स्मृति नगर भवन में आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
ढाई दशक बाद भी बिहार की नियमावली पर हो रही बहाली
जयराम महतो ने कहा कि स्थानीय और नियोजन नीति तय नहीं होने के कारण ही झारखंड के युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है. रोजगार के लिए राज्य के सभी जिले से हजारों युवक-युवती दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं. उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों पर निशाना साधा. स्थानीय और नियोजन नीति तय किए बिना ही सरकार चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर बहाली करा रही है. 25 वर्षों के बाद भी बिहार की नियमावली पर झारखंड में बहाली हो रही है.
ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में फिर भारी बारिश की चेतावनी, ये तीन दिन रहें सतर्क
पलामू को उपराजधानी बनाकर विशेष पैकेज दे सरकार-जयराम
जयराम महतो ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में स्थानीयता को लेकर मुख्यमंत्री को उन्होंने सुझाव दिया था. बताया था कि यदि राज्य के जनप्रतिनिधि स्थानीय नीति तय नहीं कर पा रहे हैं तो यहां के सभी विधायक व सांसद प्रधानमंत्री के पास चलें और उनसे ही इस मामले में मार्गदर्शन मांगें. उन्होंने मुख्यमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई घोषणाएं की थीं. उसमें पलामू को झारखंड की उपराजधानी बनाने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अपने वादे से मुकर गए. उन्होंने कहा कि पलामू के विकास के लिए विशेष पैकेज देने की जरूरत है.
मौके पर ये थे मौजूद
सम्मेलन में पांकी के पूर्व प्रत्याशी ओमकारनाथ जायसवाल, प्रीति राज, बेबी महतो, उदय मेहता, सिराजुद्दीन अंसारी सहित कई लोगों ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. सम्मेलन की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप मेहता ने की. संचालन प्रभात सिन्हा ने किया. मौके पर गढ़वा जिलाध्यक्ष विकास पासवान, लातेहार जिलाध्यक्ष परमेश्वर गंझु सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: AJSU Party Foundation Day: आजसू पार्टी के झंडे-बैनर और कटआउट से पटी रांची, मोटरसाइकिल रैली पहुंचेगी खेलगांव