मोहम्मदगंज. प्रखंड के जल सहिया समिति ने लोक जन चेतना मंच के आह्वान पर सोमवार को मोहम्मदगंज प्रखंड के कई गांवों में वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर बचाने का संकल्प लिया. वहीं संघ ने प्रदत्त पेड़ों का रोपन भी किया. प्रखंड केरामबांध, भजनिया, पंशा,मोहम्मदगंज, लटपौरी , गोड़ाडीह, सोनबरसा पंचायत के कई गांवों में इस कार्यक्रम में जल सहिया की सहभागिता रही. स्वच्छ भारत मिशन में पुरस्कृत जल सहिया शारदा देवी ने बताया कि सोमवार को भारी बारिश के बावजूद कार्यक्रम को पूरा किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें