मेदिनीनगर. जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने जिला प्रशासन से केंद्र से मिलने वाला वृद्धावस्था पेंशन भुगतान करने का मांग किया है. उन्होंने कहा कि विगत चार महीने से वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है. जिस कारण वृद्ध, विकलांग व विधवा लोगों को दवा, कपड़ा सहित अन्य सामान खरीदने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई लोगों ने वृद्धा पेंशन की राशि भुगतान कराने का आग्रह किया है. जिला प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द वृद्धावस्था पेंशन भुगतान कराया जाय. ताकि पलामू जिले के सभी पेंशनधारी खुशी से अपना जीवनयापन कर सके.
संबंधित खबर
और खबरें