Jharkhand Crime News : कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, बस व ऑटो स्टैंड से वसूलते थे रंगदारी, पलामू पुलिस ने ऐसे दबोचा
Jharkhand Crime News, मेदिनीनगर (अजीत मिश्र) : पलामू पुलिस ने मेदिनीनगर नगर बस स्टैंड में रंगदारी वसूल रहे डब्लू सिंह गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सह शहर थाना प्रभारी अरूण महथा ने दी. थाना प्रभारी श्री महथा ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ अपराधियों के द्वारा बस व टेंपो स्टैंड में रंगदारी वसूलने का काम किया जा रहा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टैंड में छापामारी की गयी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2021 4:25 PM
Jharkhand Crime News, मेदिनीनगर (अजीत मिश्र) : पलामू पुलिस ने मेदिनीनगर नगर बस स्टैंड में रंगदारी वसूल रहे डब्लू सिंह गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सह शहर थाना प्रभारी अरूण महथा ने दी. थाना प्रभारी श्री महथा ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ अपराधियों के द्वारा बस व टेंपो स्टैंड में रंगदारी वसूलने का काम किया जा रहा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टैंड में छापामारी की गयी.
छापामारी के दौरान जेलहाता के राकेश उर्फ नेपाली व राजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों की तलाशी ली गयी, तो उनलोगों के पास से रंगदारी के तेरह हजार तीन सौ दस रूपये नगद, दो मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. इस दौरान तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहे.
थाना प्रभारी श्री महथा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से जब पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वे लोग कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह के लिए रंगदारी वसूलने का काम करते हैं. प्रत्येक वाहन से 40 से 50 रूपये वसूला जाता है. इस मामले के तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. छापामारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक सौरभ कुमार, वरूण कुमार आदि पुलिस के जवान शामिल थे. कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।