Home झारखण्ड पलामू Jharkhand Election 2024: पलामू में योगी आदित्यनाथ ने JMM पर बोला हमला, कहा- सरकार ने झारखंड को बना दिया ‘धर्मशाला’

Jharkhand Election 2024: पलामू में योगी आदित्यनाथ ने JMM पर बोला हमला, कहा- सरकार ने झारखंड को बना दिया ‘धर्मशाला’

0
Jharkhand Election 2024

Jharkhand Election 2024: पलामू, सैकत चटर्जी- झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान खत्म हो गया है. आखिरी दिन तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने जमकर पसीना बहाया. बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलामू के मेदिनीनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने भाषण में सीएम योगी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि माटी-बेटी और जमीन के संकट से ग्रसित झारखंड के लोगों को मुक्ति सिर्फ बीजेपी ही दिला सकती है.

23 नवंबर को झारखंड में खिलेगा कमल- सीएम योगी

चुनावी सभा में सीएम योगी ने कहा कि 23 नवंबर को झारखंड में कमल खिलेगा. इसके अगले महीने से हर मां और बहन के खाते में 2100 रुपये जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में डेढ़ लाख नौकरी के विज्ञापन निकलेंगे. 21 लाख गरीबों को एक-एक आवास मिलेगा. बेरोजगारों को बेकारी भत्ता दिया जाएगा. 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस समेत सभी दल समस्या हैं तो बीजेपी समाधान है.

कई बुलडोजर जब्त

सीएम योगी की कुछ समर्थक जेसीबी बुलडोजर लेकर आए थे. हालांकि कई बुलडोजरों को पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त बुलडोजरों पर बीजेपी के पोस्टर और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाई गई थी. पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई सरकारी नियमों और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है. बुलडोजरों को पुलिस ने शहर थाना परिसर में खड़ा करवाया है.

घुसपैठियों के लिए झारखंड को ‘धर्मशाला’ बना दिया- सीएम योगी

सोमवार को सीएम योगी ने गढ़वा में भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जेएमएम समेत कांग्रेस और आरजेडी पर जोरदार हमला किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर झारखंड को रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए धर्मशाला बना देने का आरोप लगाया. सीएम योगी ने कहा कि माफिया, पत्थरबाजों और त्योहारों में अराजकता फैलाने वालों से निपटने के लिए झारखंड में डबल इंजन सरकार की जरूरत है. सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से एकजुट रहने की अपील की. साथ ही कहा कि अगर वे विभाजित हुए तो उनका सफाया हो जाएगा.

Also Read: झारखंड में बोले योगी आदित्यनाथ- सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का सीधे यमराज के घर का कटता है टिकट

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version