Jharkhand Election: योगी आदित्यनाथ के पलामू दौरे से पहले ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, एसपी ने दिया निर्देश

Jharkhand Election : पलामू एसपी ने योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए हैं.

By Kunal Kishore | November 11, 2024 9:23 AM
an image

Jharkhand Election : सोमवार को पलामू के मेदिनीनगर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनसभा को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था बदली गयी है. योगी आदित्यनाथ मेदिनीनगर में डाल्टनगंज-भंडारिया के बीजेपी प्रत्याशी आलोक चौरसिया व अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर गाड़ियों के प्रवेश पर रोक

पहले चरण के चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस लेकर सभी पार्टियों ने प्रचार के अंतिम दौर में अपनी सारी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ आज पलामू आने वाले हैं. इस दौरान शहर में गाड़ियों के प्रवेश पर भी रोक लगाए गए हैं और पार्किंग भी निर्धारित की गई है. अलग अलग रूट से आने वाली गाड़ियों को अलग अलग पार्किंग में ठहराया जाएगा. इसे लेकर पलामू की एसपी रिश्मा रमेशन ने सूचना जारी की है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन रास्तों से आने वाहन को नहीं मिलेगी एंट्री

  1. गढ़वा की ओर से आने वाली गाड़ियों को चैनपुर के पास मंगरदाहा घाटी के पास पार्क करेंगे.
  2. रांची की ओर से आने वाली गाड़ियों सदर थाना अंतर्गत चियॉकी रजवाडीह मोड़ के पास पड़ाव करेंगे.
  3. पांकी की ओर से आने वाली गाड़ियां रजवाडीह-चियांकी बाईपास के पास पार्क करेंगे.
  4. औरंगाबाद बी-मोड़ की ओर से आने वाली गाड़ियाों को पड़वा थाना के पास पाटन मोड़ के पास पार्क करेंगे.

Also Read: IT Raid: हेमंत सोरेन के पीएस सुनील श्रीवास्तव और कारोबारियों के ठिकानों से 50 लाख मिले, 150 बैंक खाते फ्रीज

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version