Jharkhand Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पलामू, पुलिस-TPC मुठभेड़, नक्सल सामग्री बरामद
Jharkhand Encounter: झारखंड के पलामू जिले में आज सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है. इलाके की घेराबंदी कर पुलिस सर्च अभियान चला रही है. जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले. मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है.
By Guru Swarup Mishra | May 2, 2025 3:37 PM
Jharkhand Encounter: तरहसी (पलामू), चंद्रशेखर सिंह-पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के सिंजो महुअरी गांव में आज प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस सर्च अभियान चला रही है. नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले. मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सर्च ऑपेरशन के दौरान मुठभेड़ में फायरिंग
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि तरहसी के सिंजो महुअरी के पहाड़ी इलाके में 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शशिकांत गंझू के नेतृत्व में एक दस्ता किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ है. इस सूचना के आलोक में एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया गया. सर्च अभियान के क्रम में टीपीसी के नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
कई नक्सल सामग्री और डायरी बरामद
मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को करीब 11 बजे TPC के साथ मुठभेड़ हुई है और पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च अभियान में पुलिस की टीम ने कई नक्सल सामग्री बरामद की है. उन्होंने बताया कि आक्रमण गंझू के पकड़े जाने के बाद 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शशिकांत गंझू ही टीपीसी की जिम्मेवारी संभाल रहा है. शशिकांत गंझू पर पलामू के इलाके में दर्जनों नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने कई नक्सल सामग्री और डायरी बरामद की है.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .