झारखंड उत्पाद सिपाही दौड़: मौत का सिलसिला जारी, ड्यूटी में तैनात जवान की गई जान
अजीत कुजूर गुमला के भरनो सिक्की थाना क्षेत्र के शनशेर गांव का निवासी है. फिलहाल वह लातेहार में पोस्टेड था. अब तक इस दौड़ में कुल 12 लोगों की मौत हो गई है.
By Kunal Kishore | September 2, 2024 5:29 PM
झारखंड उत्पाद विभाग सिपाही बहाली दौड़ के दौरान पलामू के चियांकी हवाई अड्डा में ड्यूटी के बाद कैंप में रविवार रात में लातेहार जिला पुलिस बल के आरक्षी 42 वर्षीय अजीत कुजूर की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद सोमवार को पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया.
पोस्टमामर्टम के बाद शव को लातेहार पुलिस को सौंपा
अजीत कुजूर गुमला के भरनो सिक्की थाना क्षेत्र के शनशेर गांव का निवासी है. फिलहाल वह लातेहार में पोस्टेड था.शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे लातेहार पुलिस बल को सौंप दिया. लातेहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र यादव ने बताया कि डीआईजी के आदेशानुसार लातेहार पुलिस लाइन में पोस्टेड आरक्षी अजीत कुजूर को चियांकी हवाई अड्डा में उत्पाद विभाग सिपाही बहाली दौड़ के में ड्यूटी पर लगाया गया था. रविवार दिन में ड्यूटी के बाद कैंप में गया. जहां रात में वोमिटिंग होने लगा. जिससे बाद डॉक्टर के परामर्श के बाद दवा खाये. जिसके बाद सो गए.
सुबह मृत पाया गया
सुबह में उपस्थित लोग उठाने गए तो उन्हें मृत पाया गया. बाद में मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी एवं परिजनों को दी गई. सूचना पाते ही पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन एवं लातेहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव लातेहार ले जाया गया है. लातेहार पुलिस स्टेडियम में शोक सभा एवं गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया. मृतक अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं. वहीं अब तक इस दौड़ में कुल 12 लोगों की जान चली गई है. लेकिन यह पहली बार है कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की मौत हो गई.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .