Jharkhand Heavy Rain: पलामू में भारी बारिश से उफनायीं नदियां, बाढ़ से निपटने के लिए खोले गए भीम बराज के 38 फाटक

Jharkhand Heavy Rain: झारखंड के पलामू और गढ़वा जिले में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे दोनों जिलों की नदियां उफान पर हैं. भीम बराज के ऊपरी हिस्से में बाढ़ की स्थिति बन गयी है. कुल 38 फाटकों के खोले जाने के बाद स्थिति नियंत्रण में है. कोयल नदी तट और भीम बराज के ऊपरी हिस्से के तटों से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गयी है. पलामू जिला प्रशासन ने एहतियातन 17 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

By Guru Swarup Mishra | July 16, 2025 5:29 PM
an image

Jharkhand Heavy Rain: पलामू, कुंदन चौरसिया-झारखंड के पलामू और गढ़वा जिले की सभी नदियां दो दिनों की लगातार बारिश में उफान पर हैं. दोनों जिलों की नदियों के पानी से भीम बराज के ऊपरी हिस्से में बाढ़ की स्थिति बन गयी है. बाढ़ से निपटने के लिए बराज में लगे कुल 38 फाटकों को 2.5 मीटर खोल दिया गया है. आज दोपहर एक बजे तक 2.65 लाख क्यूसेक बाढ़ का पानी सीधे कोयल नदी में छोड़ा गया. इससे स्थिति नियंत्रण में है. कोयल नदी तट और भीम बराज के ऊपरी हिस्से के तटों से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गयी है. जिला प्रशासन ने एहतियातन 17 जुलाई को पलामू जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

फाटकों के खोले जाने से स्थिति नियंत्रण में


कार्यपालक अभियंता विनीत प्रकाश ने बताया कि बराज के ऊपरी हिस्से में कोयल नदी से जुड़ी सभी नदियां उफान पर हैं. इस कारण नदी का जल प्रवाह बढ़ रहा है. फाटकों के खोले जाने और बराज का पानी सीधा नदी में प्रवाहित होने से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. बराज के नियंत्रण कक्ष में लगे कर्मी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैदी से लगे हैं. इसके साथ ही वे खुद इस स्थिति की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. भीम बराज की निगरानी की जा रही है. बराज की बनावट ऐसी है कि ऊपरी हिस्से में आठ लाख क्यूसेक पानी पहुंचने के बाद ही बाढ़ से खतरे की आशंका होगी. ऐसी स्थिति बराज के निर्माण से अब तक नहीं पहुंची है.

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को झारखंड के इस जिले में सभी स्कूल रहेंगे बंद, BDO-CO को अलर्ट रहने के निर्देश, भारी बारिश ने ढाया कहर

कोयल नदी तट से दूर रहने की दी गयी है सलाह


कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीणों से बराज के निचले हिस्से में कोयल नदी के तट से दूर रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही ऊपरी हिस्से के तटों पर गांव के लोगों को बाढ़ से एहतियात बरतने को कहा है. बाढ़ के पानी से दूर रहने का निर्देश दिया है. नियंत्रण कक्ष में कार्यरत सभी कर्मियों का आपातकालीन ड्यूटी लगायी गयी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: सौतेले बड़े भाई की बड़ी बेरहमी से हत्या, खेत में पटककर पत्थर से कूंचा फिर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version