Jharkhand Naxal News: पलामू से 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Jharkhand Naxal News: झारखंड के पलामू जिले से 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया.

By Guru Swarup Mishra | August 9, 2024 9:17 PM
an image

Jharkhand Naxal News: पलामू-नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में झारखंड के पलामू से 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से उसके सहयोगी राजेंद्र सिंह द्वारा लिखित चिट्ठी भी बरामद की गयी है. पूछताछ में माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे माओवादी

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर पूरे राज्य में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस दिशा में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भाकपा माओवादी नितेश यादव अपने दस्ते के सीताराम रजवार और संजय यादव समेत अन्य के साथ झरगड़ा गांव से सटे झपिया पहाड़ के जंगल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए रुका हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस रेस हो गयी और टीम का गठन कर इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी.

जंगल में छापेमारी के बाद दबोचा गया सीताराम रजवार

पलामू के हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसके बाद छापेमारी की गयी. जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ नक्सली भाग निकले. इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक को धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपना नाम सीताराम रजवार बताया. ये 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर निकला. बिहार के औरंगाबाद के सलैया का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद पलामू की एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.

झारखंड-बिहार में 51 केस दर्ज

पलामू जिले के विभिन्न थानों में 28 केस और बिहार के औरंगाबाद एवं गया जिले के विभिन्न थानों में 23 केस दर्ज हैं. इसके खिलाफ झारखंड-बिहार में कुल 51 केस दर्ज हैं. पुलिस की पूछताछ में उसने विभिन्न कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

Also Read: Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, बोकारो के लुगू पहाड़ पर बंकर ध्वस्त, नक्सली पत्रिका समेत कई सामान बरामद

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version