Jharkhand Naxal News: नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, पलामू में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया
Jharkhand Naxal News: पुलिस को पलामू में बड़ी सफलता मिली है. महूडंड इलाके के जंगल से नक्सलियों के हथियार बरामद किये गये. सरक्षा बलों के जवानों ने अंदेशा जताया है कि उस इलाके में और भी हथियार हो सकता है.
By Sameer Oraon | October 28, 2024 9:03 AM
Jharkhand Naxal News,पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू में चुनाव से पूर्व प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ लगातार पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. जिसमें उन्हें लगातार सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. सुरक्षा बलों के जवानों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं. इस संबंध में पलामू एसपी रिश्मा रमेशन ने बताया कि रविवार को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महूडंड इलाके के जंगल से माओवादियों द्वारा छुपाकर रखे गए हथियार को बरामद किया गया है.
माओवादियों ने जंगल में छिपा रखा था हथियार
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस और सीआरपीएफ 93 बटालियन की एक टीम हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महूडंड इलाके में एंटी नक्सल अभियान चला रही थी. इस दौरान नासो जमालपुर के जरदेवा पहाड़ पर जमीन में गाड़कर रखे हुए हथियार बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से दोनाली बंदूक और दो जिंदा गोली भी बरामद किया है.
किसने छुपाए हथियार
पलामू पुलिस के अनुसार बरामद हथियार 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव, 10 लाख के इनामी संजय यादव और ठेगन मियां के द्वारा छिपाया गया था. हथियार बरामदगी के मामले में पुलिस ने इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव, संजय गोदराम समेत कई नक्सलियों खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस ने इस इलाके में और हथियार होने का अनुमान लगाया है. इसकी वजह ये कि माओवादियों ने हथियार छुपाकर रखने का अपना पुराना तरीका बदल दिया है. पहले जहां एक ही जगह अपने सभी हथियार छुपाकर रखते थे. अब माओवादी एक जगह पर सभी हथियार नहीं छुपा रखते हैं. ताकी पुलिस के पकड़ में आने पर अधिक नुकसान न उठाना पड़े. पुलिस का कहना है कि इस इलाके में सर्च अभियान जारी रहेगा.
क्या कहती है पलामू की एसपी
पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि माओवादियों ने जमीन के अंदर हथियार को छिपाकर रखा था. विधानसभा चुनाव को देखते हुए हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महूडंड इलाके में एरिया डोमिनेशन एवं एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि बरामद हथियार काफी पुराना है. सर्च अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ 93 बटालियन के इंस्पेक्टर कुंदन कुमार और चंदन सिंह चौहान कर रहे थे.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .