झारखंड : बच्चों को तालाब में फेंकने के बाद मां ने भी लगा दी छलांग, तीन की मौत

पलामू में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. महिला ने पहले अपने बच्चों को तालाब में फेंका फिर खुद भी छलांग लगा दी. तीन बच्चों में एक बच्ची बच गई है, लेकिन दो बच्चों और मां की मौत हो गई.

By Jaya Bharti | November 4, 2023 11:34 AM
feature

पलामू, चंद्रशेखर : पलामू जिले के हैदरनगर के करीमनडीह गांव की एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में डूबकर आत्महत्या कर ली. इस घटना में एक तीन वर्षीय बच्ची गुड्डी कुमारी को बचा लिया गया है, जबकि आठ वर्षीय लाडली और पांच वर्षीय करण और 32 वर्षीय मां निर्मला देवी की मौत हो चुकी है. घटना के आज सुबह 8.30 के करीब की बतायी जा रही है. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार शनिवार को हैदरनगर थाना क्षेत्र के मुर्कहर गांव के पसियाडीह टोला के जवाहर राम की पत्नी निर्मला देवी का उसकी सास से विवाद हुआ था. इसी से परेशान होकर बच्चों के साथ निर्मला देवी घर से निकल गयी. अपने गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित पोखरा में मां ने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने महिला के परिजनों की घटना जानकारी दी. सभी मौके पर पहुंचे और टोला के लोगों की मदद से शवों को बाहर निकालकर अपने साथ ले आए.

पहले तीनों बच्चों को फेंका फिर खुद लगाई छलांग

पहले निर्मला देवी ने अपने तीनों बच्चों को पोखरा में फेंक दिया और बाद में खुद भी कूद गई. चार साल की गुड्डी को बचा लिया गया, पर आठ साल की लाडली और छह साल के करण की डूबने से मौत हो गयी. घटना में घायल तीन वर्षीय गुड्डी का इलाज हैदरनगर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने के बाद हैदरनगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. शवों के अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सिकंदराबाद में हैं पिता

निर्मला देवी का पति जवाहिर राम सिकंदराबाद गया हुआ है. वह सिकंदराबाद में काम करता है, उसे घटना की सूचना दे दी गयी है. पलामू पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, किस परिस्थिति में विवाद हुआ, क्यों निर्मला देवी कूद गई, क्या उन्हें आत्महत्या के लिए उसकाया गया था, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है. इधर घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है.

Also Read: झारखंड : रांची में पत्नी की हत्या के बाद युवक ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट, ऐसे हुआ खुलासा

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version