बिहार चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए झारखंड पुलिस ने बुधवार को बिहार सीमा से सटे क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया.

By SANJAY | July 16, 2025 10:44 PM
an image

हरिहरगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए झारखंड पुलिस ने बुधवार को बिहार सीमा से सटे क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया.अभियान का नेतृत्व हरिहरगंज इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, झारखंड जगुआर के इंस्पेक्टर मनोरंजन सिंह ने किया. उनके साथ सब-इंस्पेक्टर डीके गोप व कई जवान भी शामिल थे. अभियान का उद्देश्य नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाना और चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था. पुलिस ने जगुआर के साथ मिलकर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कोठीला, कुलहिया, शिकारपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में यह अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली और नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की. अभियान के तहत फ्लैग मार्च आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस बल ने क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. साथ ही, पुल-पुलियों और अन्य संवेदनशील स्थानों की गहन जांच की गयी. ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके. यह अभियान बिहार-

झारखंड सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

आयुष चिकित्सा शिविर 18 से

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version