
मेदिनीनगर. गुरुवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इसे लेकर दिगंबर जैन समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया. सुबह से ही शहर के पंचमुहान स्थित जैन मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगी थी. प्रभात फेरी के बाद सुबह में जैन समाज के लोगों ने मंदिर में विधि विधान से भगवान श्री जी की पूजा अर्चना की. इस दाैरान भगवान का अभिषेक, कलश अभिषेक किया गया. इसके बाद शांतिधारा का अनुष्ठान हुआ. पूजा अर्चना के बाद जैन समाज के लोगों ने बधाई गीत प्रस्तुत किया. भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह जैसे उपदेश समाज को शांति और सद्भावना की ओर प्रेरित करते हैं. दोपहर करीब 2:30 बजे से भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गयी. विमल, प्रियांश काशलीवाल को सुसज्जित रथ पर भगवान महावीर को विराजमान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. सारथी के रूप धरमचंद, पंकज कुमार पाटनी, सौधर्म इंद्र के रूप में कमल कुमार, गौरव कुमार काशलीवाल, कुबेर के रूप में सरस कुमार, विजय कुमार, विवेक कुमार छाबड़ा को सौभाग्य मिला. भगवान महावीर के पालना झुलाने का प्रथम सौभाग्य रामा रारा को मिला. जिनेंद्र भक्त मंडल के सदस्य शोभायात्रा की व्यवस्था में सक्रिय थे. बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल भक्तजन भगवान महावीर का जयघोष कर रहे थे और उनके उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिये प्रेरित कर रहे थे. शोभायात्रा जैन मंदिर से निकल कर थाना रोड, शहीद भगत सिंह चौक, कन्नी राम चौक, आदत रोड, बाटा रोड, पंच मुहान, इंजीनियरिंग रोड, जिला स्कूल चौक, प्रधान डाक घर, तीन कोनिया मोड़, छहमुहान, जिला स्कूल रोड, हीरा मंदिर रोड, जय भवानी संघ चौक होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंची. शोभायात्रा के दौरान जैन समाज के लोगों ने अपने घर व प्रतिष्ठान के पास भगवान महावीर का पूजन आरती कर स्वागत किया. इसके बाद लोगों के बीच फल, चॉकलेट व अन्य सामग्री वितरित किया गया. जैन समाज की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा में शामिल होकर भजन गाते चल रही थी. शोभायात्रा का संचालन दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सरस जैन व सचिव सागर जैन के नेतृत्व में जिनेंद्र भक्त मंडल के सदस्यों ने किया. शोभायात्रा निकलने के बाद आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हुई, लेकिन भगवान महावीर का रथ नहीं रूका. जैन समाज के महिला-पुरूषों की आस्था बढ़ी और बारिश में भी शाेभायात्रा जारी रखा. शाम में जैन मंदिर में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शोभायात्रा व पूजा अनुष्ठान में महिला-पुरूष काफी संख्या में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है