Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन पलामू की 5.48 लाख महिलाओं को देंगे तोहफा, खाते में खटाखट भेजेंगे 1000-1000 रुपए
Hemant Soren Gift: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को पलामू के मेदिनीनगर आएंगे. वे पलामू प्रमंडल के पांच लाख 48 हजार लाभुकों को मुख्यमंत्री झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजेंगे. इसे लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद है.
By Guru Swarup Mishra | August 21, 2024 9:46 PM
Hemant Soren Gift: मेदिनीनगर-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार (22 अगस्त) को पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित चियांकी हवाई अड्डा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे पलामू प्रमंडल के पांच लाख 48 हजार लाभुकों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजेंगे. शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. चियांकी हवाई अड्डे से लेकर सर्किट हाउस तक विभिन्न चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि सीएम के आगमन के समय किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो. विभिन्न चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
सीएम का प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को होगा. इसे लेकर चियांकी हवाई अड्डा परिसर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम दोपहर एक बजे से आयोजित है. कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी, कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल होंगी. इसके अलावा पलामू एवं चतरा सांसद, प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले के पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के सभी विधायक को आमंत्रित किया गया है.
अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
प्रमंडलीय कमिश्नर बालकिशुन मुंडा, डीआइजी वाइएस रमेश, पलामू डीसी शशि रंजन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने बुधवार की शाम कार्यक्रम स्थल चियांकी हवाई अड्डा परिसर में तैयारी की जायजा लिया और कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. पलामू डीसी ने समाहरणालय सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेवारियां तय कीं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. सभी बिंदुओं पर समीक्षा की और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. पलामू में 2 लाख 65 हजार से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में योजना की राशि भेजी जा चुकी है.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .