संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाये व सोशल मीडिया पर रखे पैनी नजर : डीआइजी

बकरीद के त्योहार को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीआइजी नौशाद आलम ने तीनों जिले के एसपी को दिशा निर्देश जारी किया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 4, 2025 9:48 PM
an image

मेदिनीनगर. बकरीद के त्योहार को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीआइजी नौशाद आलम ने तीनों जिले के एसपी को दिशा निर्देश जारी किया है. कहा है कि पशु तस्करी व अवैध बुचड़खाने पर तत्काल रोक लगायें. यह ध्यान रखा जाये कि बकरीद की कुर्बानी खुले स्थान में न दी जाये. कुर्बानी के बाद वेस्टेज का निपटारा इस तरह से किया जाये की पर्यावरण प्रदूषण न फैले. इसके लिए उसे जमीन के अंदर ढंक दें. जहां बकरीद के अवसर पर सड़क पर नमाज अदा किये जाने के दौरान विवाद उत्पन्न होने की संभावना हो. वैसे स्थान को चिह्नित करें. क्षेत्र में जहां-जहां बकरीद की नमाज पढ़ी जायेगी. उसकी सूची तैयार करें. अपने क्षेत्र के मौलाना, सदर अंजुमन के सचिव, बकरीद त्योहार समिति के सदस्य व अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति से संपर्क कर उनके माध्यम से ईद की नमाज अदा करने के समय की जानकारी लें. सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित होने वाले विवादित तस्वीरें व संवादों पर निगरानी रखें. पूर्व से संवेदनशील स्थान का निरीक्षण करें. पूर्व की घटनाओं व उसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति की सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करें. पूर्व से उपद्रवी तत्वों की पहचान होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें. प्रत्येक थाने में विगत पांच वर्षों में दो संप्रदायों के बीच घटित छोटे बड़े सभी मामलों की सूची तैयार करें. यदि कोई घटना घटी होगी. इसमें कितने कांडों में आरोप पत्र समर्पित किया गया है. कितने कांड अभी भी अनुसंधान के लिए लंबित है. उसकी सूची तैयार करें. यदि गिरफ्तारी का आदेश एसपी द्वारा दिया गया हो. कितने लोगों की गिरफ्तारी बाकी है. इसकी सूची तैयार करें. क्षेत्र के असामाजिक तत्व जो सांप्रदायिक सौर्र्द्र बिगड़ने का काम करते हैं, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई करें. वैसे लोगों की सूची बना कर उन पर 107 की कार्रवाई शुरू की जाये. दो समुदायों के वैसे प्रार्थना स्थल जो अगल-बगल हो. उनके आने-जाने का रास्ता एक हो. चहारदीवारी नहीं हो. वैसे स्थानों को चिह्नित कर उस पर विशेष निगरानी रखी जाये. जहां चौकीदार है, वहां चौकीदारों का जेनरल परेड बुलाया जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version