कंडा के खडेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस मना

पहली सोमवारी पर नावाबाजार क्षेत्र के सभी शिवालय में जलाभिषेक को लेकर शिव भक्तों के तांता लगा रहा,

By ANUJ SINGH | July 14, 2025 9:06 PM
an image

नावाबाजार. सावन के पहली सोमवारी पर नावाबाजार क्षेत्र के सभी शिवालय में जलाभिषेक को लेकर शिव भक्तों के तांता लगा रहा, वहीं कंडा खड़ेश्वर महादेव मनोकामना पहाड़ी शिव मंदिर परिसर में 16 वां स्थापना दिवस पर पुजारी नंदलाल मिश्रा ने विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कराया. इसके बाद सैकड़ों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. यह खड़ेश्वर पहाड़ी शिव मंदिर का स्थापना वर्ष 2010 में किया गया है. इसके बाद से ही पहाड़ी शिव मंदिर प्रांगण में सैकड़ों भक्त प्रत्येक सोमवारी को जलाभिषेक कर मनोकामना पूरी करते हैं.पिछले 16 वर्षों से कंडा खंडेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया जा रहा है. मंदिर के संस्थापक योगेंद्र प्रसाद को लोगों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा बाना गांव में सैकड़ों शिव भक्तों ने कलश यात्रा निकालकर बना संगम तट से जल भरकर शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया. मौके पर पूर्व उपमुखिया गिरजा शंकर राम, महेंद्र सिंह, जनार्दन साहू, विनोद ठाकुर, डा किशोर प्रजापति, कामेश्वर विश्वकर्मा, चंद्रकांत प्रजापति, परशुराम सिंह, बाला सिंह, कंचन प्रसाद गुप्ता आदि भक्तजन मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version