पलामू में खुला झारखंड का तीसरा एलआइसी म्युचुअल फंड का ब्रांच : एमडी

शहर के रेड़मा में बुधवार को ओवरब्रिज के निकट चतुर्भुज सिंह भवन स्थित एलआइसी म्युचुअल फंड का ब्रांच खुला.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 26, 2025 8:31 PM
feature

मेदिनीनगर. शहर के रेड़मा में बुधवार को ओवरब्रिज के निकट चतुर्भुज सिंह भवन स्थित एलआइसी म्युचुअल फंड का ब्रांच खुला. इसका उदघाटन एलआइसी एमएफ के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि झा, जोनल हेड ईस्ट देबोजित कर, रीजनल हेड बिहार व झारखंड के रितेश कुमार सिंह, एरिया मैनेजर राजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. मौके पर एलआइसी म्युचुअल फंड के एमडी रविकुमार झा ने कहा कि देश का 45वां ब्रांच खोला गया. जबकि झारखंड के यह तीसरा ब्रांच है. ब्रांच के खुलने से यहां के ग्राहकों को काफी फायदा होगा. इस ब्रांच से चतरा, डालटनगंज, गढ़वा व लातेहार के उपभोक्ताओं को फायदा होगा. चार जिलों के उपभोक्ता यहां आकर सीधे अपने फंड के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इन्वेस्टमेंट की भी जानकारी आसानी से मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि एलआइसी का साल में इन क्षेत्र में 1000 करोड़ का व्यापार होता है, तो उसमें 20 प्रतिशत एलआइसी म्युचुअल फंड का होगा. उन्हाेंने बताया कि म्युचुअल फंड्स इन इंडिया के अनुसार झारखंड में म्युचुअल फंड उद्योग की औसत प्रबंधित परिसंपत्ति फरवरी 2025 तक 70,700 करोड़ थी. इनमें एलआइसी म्युचुअल फंड का राज्य में 410 करोड़ व डालटनगंज में 174 करोड़ का प्रबंधन करती है. उन्होंने कहा कि ऐसी जगह पर ब्रांच खोला जाता है. जहां पर लोग बाजार से जुड़े निवेश उत्पादों को अपनाने के लिए तैयार हैं. इन क्षेत्रों से अधिक लोगों को मुख्य धारा के निवेश के परिदृश्य में लाना है. अर्ध शहरी क्षेत्र में म्यूचुअल फंड व्यवसाय के लिए बहुत अधिक संभावना है. इस अवसर का लाभ उठाने के लिए लोगों को भौतिक रूप से मौजूद होना जरूरी है. कहा कि निवेशकों को आवश्यक मार्गदर्शन, सलाह व सहायता प्रणालियों के साथ समर्थन प्रदान करने के लिए एलआइसी म्युचुअल फंड प्रतिबद्ध है. मौके पर एलआइसी के कई अधिकारी व एजेंट भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version