लायंस क्लब की टीम संयुक्त परिवार की तरह : डीडीसी

रांची रोड स्थित गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में लायंस क्लब ऑफ मेदनीनगर का वार्षिक इंस्टॉलेशन समारोह हुआ

By DEEPAK | August 2, 2025 10:15 PM
an image

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर रांची रोड स्थित गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में लायंस क्लब ऑफ मेदनीनगर का वार्षिक इंस्टॉलेशन समारोह हुआ. लायन गुरबीर सिंह को अध्यक्ष, प्रियंका आनंद साहू को सचिव व रोहित जैन को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलायी गयी. इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट डॉ प्रवीण सिद्धार्थ, उपाध्यक्ष लायन लिली मिश्रा व कार्यकारिणी टीम के सभी सदस्यों को उत्तरदायित्वों की शपथ दिलायी गयी. क्लब के मानद सदस्य सह डीडीसी जावेद हुसैन ने नयी टीम को बधाई देते हुए पुराने कार्यकाल के जनसेवी कार्यों की सराहना की. कहा कि यह टीम एक संयुक्त परिवार की तरह है. समाज सेवा में ऐसी टीमों का योगदान अतुलनीय होता है. हरसंभव प्रशासनिक सहयोग देंगे. लायंस डिस्ट्रिक्ट 322 ए के गवर्नर लायन संजय कुमार ने क्लब की स्थापना प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए नयी टीम की प्रशंसा की. नवनियुक्त अध्यक्ष गुरबीर सिंह ने कहा कि अध्यक्षता कोई गौरव नहीं, बल्कि एक सेवा-कर्तव्य है. मुझे इस योग्य समझने के लिए सभी सदस्यों का आभारी हूं. स्वास्थ्य सेवा की निरंतरता के साथ, हम इस वर्ष बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे. आकांक्षा जायसवाल के संयोजन में गेम्स कार्यक्रम के साथ सावन उत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें पति-पत्नी व बच्चों ने मिलकर विभिन्न मनोरंजक खेलों व गतिविधियों में भाग लिया. प्रवीण सिद्धार्थ को उनके समर्पण व नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं दीं. लायंस क्लब फेमिना की अध्यक्ष संगीता शंकर, सचिव अरविंदर कौर, लायंस क्लब डाल्टनगंज अध्यक्ष रूपेश कुमार, सुधीर अग्रवाल, लायंस क्लब गढ़वा ग्रीन से अध्यक्ष, सतवीर सिंह राजा, अधिवक्ता चित्तेश मिश्रा, इंद्रजीत सिंह डिंपल, परिमल प्रसून, श्रीकांत कुमार, रंजन अग्रवाल, निलेश चंद्र, रवीश कुमार, अमुक प्रियदर्शी, राघवेंद्र सिंह, डॉ निशांत, मुकेश अग्रवाल, अनूप कुमार, मनोज सोनी, रितेश कुमार, प्रदीप नारायण, फिरोजुद्दीन अंसारी, डॉ अमित सिंह, विकास कुमार सेठी, डॉ अभय कुमार, डॉ विनीत, ऋषिकेश दुबे, आकांक्षा जायसवाल, वरुण जायसवाल, नवदीप सिंह व रंजीत कुमार मिश्रा मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version