प्रतिनिधि : मेदिनीनगर: उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को डेढ़ करोड़ के शराब जब्त की है. विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने पड़वा से जांच के दौरान कंटेनर को पकड़ा है. गाड़ी नंबर एआर 06 बी 6343 से शराब लायी जा रही थी. यह कंटेनर दमन से चली है. गढ़वा होते हुए पलामू पहुंची थी. गुप्त सूचना के आधार पर ज़ब्त की गयी है. पलामू से कंटेनर को रांची होते हुए सिलीगुड़ी के रास्ते भूटान जाना था. कंटेनर में 1800 पेटी शराब है. एक पेटी में 48 बोतल है. जिसमें 15 हजार 552 लीटर शराब है. जिसका मूल्य करीब एक करोड़ 46 लाख 88 हजार है. जब्त की गयी शराब का चालान दिखाया जा रहा है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि दमन से लाया जा रहा शराब डालटनगंज के रास्ते क्यों भेजा जा रहा था. इसे लेकर अधिकारी कंटेनर के चालक से शराब के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. शराब दमन से भूटान भेजा जा रहा था. छह घंटे पहले शराब की कागजात की जांच के लिए दमन के कार्यालय में मेल भेजा गया है.लेकिन अभी तक उसका रिपोर्ट नहीं आया है. कंटेनर की जांच के लिए रोका गया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने बताया कि संबंधित कंपनी को मेल भेजा गया है. यदि कागजात सही पाया गया, तो शराब लदे कंटेनर को छोड़ दिया जायेगा. गलत पाये जाने पर कानूनी करवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें