Home झारखण्ड पलामू लाखों रुपये की लिप्टस के लकड़ी जब्त

लाखों रुपये की लिप्टस के लकड़ी जब्त

0
लाखों रुपये की लिप्टस के लकड़ी जब्त

हुसैनाबाद. जपला- हैदरनगर मुख्य सड़क के किनारे दीवान बिगहा गांव के पास करीब 20 लाख रुपये मूल्य की लिप्टस पेड़ का बोटा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो को मंगलवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि हैदरनगर थाना क्षेत्र के दीवान बिगहा के धर्मकांटा के पीछे अवैध रूप से लिप्टस पेड़ की कटाई कर रखा गया है. इसकी सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी हैदरनगर पुलिस प्रशासन, अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ विश्व प्रताप मालवा उक्त स्थल पर पहुंचे. उस समय यह देखा गया कि उक्त लिफ्ट्स के बोटा को एक ट्रक पर लोड किया जा रहा था. जब अनुमंडल पदाधिकारी ने उक्त बोटा के कागजात की मांग की गयी, तो कोई कागजात नहीं दिखाया गया. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर भंडारण किये गये सभी लकड़ियों को जब्त कर थाना ले जाने का निर्देश हैदरनगर थाना प्रभारी अजफज अंसारी को दी. इसके बाद बोटा को जब्त कर थाना लाया गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारियों को भी दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version