सतबरवा के पशु बाजार में मधुमक्खियां के हमले से कई लोग घायल

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष बुधवारी पशु बाजार में मधुमक्खियां के झुंड ने हमला कर दिया. जिसके कारण काफी देर तक अफरा-तफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 9:03 PM
an image

सतबरवा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष बुधवारी पशु बाजार में मधुमक्खियां के झुंड ने हमला कर दिया. जिसके कारण काफी देर तक अफरा-तफरी मच गयी. इस हमले में कई लोग घायल भी हो गये, जिनका इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता है कि पशु बाजार के समीप सेमर पेड़ पर कई वर्षों से मधुमक्खियां ने छत्ता लगा रखा है. बुधवार को करीब दोपहर एक बजे मधुमक्खियां के छत्ते पर किसी ने पत्थर मार दिया. जिसके बाद मधुमक्खियां के झुंड ने बाजार में लोगों पर अचानक हमला कर दिया. लगभग 500 मीटर की परिधि में सन्नाटा पसर गया. मधुमक्खियां के हमले में मामूली रूप से घायल पोंची गांव के महेश पासवान ने बताया कि अपने घर से रांची रोड सड़क के किनारे से होते हुए सतबरवा सब्जी की खरीदारी करने आ रहे थे. इसी दरमियान मधुमक्खियां का झुंड आ गया. भागने के क्रम में शरीर के करीब 8-10 जगह पर डंक मार कर जख्मी कर दिया. जिसका इलाज करवा रहे हैं. किसी तरह जान बचा कर भागने में सफल हुए. उन्होंने बताया कि कुछ देर के लिए पशु बाजार तथा बगल में मीना बाजार में सन्नाटा पसर गया. बकोरिया गांव के गंगेश्वर राम को मधुमक्खियां के झुंड ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए नवजीवन हॉस्पिटल तुंबा गड़ा में भर्ती कराया गया है. वही कई मामूली रूप से घायल लोग अपना इलाज ग्रामीण डाक्टर से करवा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version