झारखंड-बिहार सीमा पर माओवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, 5 IED बम बरामद
Maoist Search Operation: माओवादियों के खिलाफ झारखंड-बिहार की सीमा पर सुरक्षा बलों ने आज बड़ी सफलता हासिल की है. पलामू और औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पांच आईईडी बम बरामद किए गए हैं. इंटर स्टेट सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने माओवादियों के कभी सुरक्षित ठिकाना वाली जगह से आईईडी बम बरामद किए हैं.
By Guru Swarup Mishra | May 6, 2025 9:56 PM
Maoist Search Operation: मेदिनीनगर (पलामू), चंद्रशेखर सिंह-झारखंड के पलामू और बिहार के औरंगाबाद की सीमा पर पुलिस ने मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चलाया. झारखंड और बिहार की सीमा पर पुलिस ने छापेमारी में पांच आईईडी बम बरामद किए हैं. पुलिस की छापेमारी में औरंगाबाद के पंचरुखिया से आईईडी बम बरामद किए गए हैं. उग्रवादियों ने आईईडी बम को पहाड़ की तलहटी में छिपा कर रखा था. इस संबंध में एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पलामू और औरंगाबाद की सीमा पर छकरबंधा जंगल से पांच आईईडी बम बरामद किया है.
इंटर स्टेट सर्च अभियान में मिली पुलिस को सफलता
पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी कमांडर नितेश यादव ने छकरबंधा में पचरुखिया के इलाके में हथियार और विस्फोटक छिपा कर रखा है. पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर पलामू के अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक इंटर स्टेट सर्च अभियान शुरू किया गया. इसके बाद झारखंड और बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी में आईईडी बम बरामद किया गया.
जिस स्थान से यह आईईडी बम बरामद किया गया है, पहले वहां पर उग्रवादियों का ठिकाना रहता था. उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस के लिए हाल के दिनों में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस सर्च अभियान में सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, बिहार की एसटीएफ, पलामू पुलिस एवं औरंगाबाद पुलिस शामिल थी. जिस इलाके में अभियान चलाया जा रहा था. वह इलाका माओवादियों के लिए पहले सुरक्षित ठिकाना माना जाता था.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .