मारवाड़ी युवा मंच ने शुरू की शहर में चलंत पनशाला

मारवाड़ी युवा मंच की डालटनगंज शाखा ने शहर में चलंत पनशाला की शुरुआत की.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 11, 2025 9:14 PM
an image

मेदिनीनगर. मारवाड़ी युवा मंच की डालटनगंज शाखा ने शहर में चलंत पनशाला की शुरुआत की. इसे लेकर रविवार को शहर के आढ़त रोड स्थित जय भवानी संघ चौक के समीप कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखा कर चलंत पनशाला को रवाना किया. मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्री पोद्दार ने मारवाड़ी युवा मंच के इस सेवा कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी व तेज धूप में प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है. कहा जाता है कि जल ही जीवन है. जीवन की रक्षा के लिए भोजन से ज्यादा आवश्यक जल है. वास्तव में मारवाड़ी युवा मंच ने इस तरह के सेवा कार्यों से समाज में अलग पहचान कायम की है. चलंत पनशाला से राहगीरों को अधिक लाभ मिलेगा और उन्हें शीतल जल प्राप्त होगा. मंच के अध्यक्ष संदीप केजरीवाल व सचिव सौरभ सर्राफ ने बताया कि अमृतधारा कार्यक्रम के तहत गर्मी के मौसम में यह पनशाला राहगीरों की प्यास बुझाने का काम करेगा. शहर के सार्वजनिक स्थल व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में यह पनशाला भ्रमण करेगी और राहगीरों को शुद्ध और आरओ का शीतल पेयजल उपलब्ध करायेगा. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ माह तक यह सुविधा बहाल रहेगी. मारवाड़ी युवा मंच के शहर थाना व अग्रसेन भवन के पास स्थायी पनशाला और शहर के पांच अन्य स्थानों पर अस्थायी पनशाला चालू है. इस चलंत पनशाला को संचालित करने में पवन नेमाला की सक्रिय भागीदारी रही. मौके पर मारवाड़ी समाज के विमल केजरीवाल, कृष्ण कुमार सर्राफ, सुशील लाठ, निर्मल तुलस्यान, नवल तुलस्यान, सुरेश भिवानिया, संजय केजरीवाल, आलोक सांवड़िया, गिरधारी गर्ग, पीयूष तुलस्यान, सुरेश उदयपुरी, बद्री सिंघानिया, मनोज भिवानिया, राधेश्याम लाठ, पिंटू छापड़िया, पवन नेमला, प्रदीप केजरीवाल, मुकेश उदयपुरी, मंच के निशांत सिंघानिया, विकास उदयपुरी, सज्जन संघई, दीपक नेमला, आलोक पसारी, ललित तुलस्यान, अंकित पोद्दार, हेमंत सोनी, अरुण संघई, अंकित तुलस्यान, ईशान गर्ग सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version