मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्यों की हुई बैठक

अनुमंडल मैदान स्थित मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर कमेटी की बैठक मंदिर परिसर में हुई. बैठक में पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह मौजूद थे

By VIKASH NATH | May 30, 2025 9:59 PM
an image

हुसैनाबाद. अनुमंडल मैदान स्थित मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर कमेटी की बैठक मंदिर परिसर में हुई. बैठक में पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से पुजारी को प्रतिमाह राशि देने व मंदिर की रख-रखाव की स्थिति पर चर्चा की गयी.सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर कमेटी के सभी सदस्य मिल कर पुजारी को एक निश्चित राशि देने व मंदिर में होने वाले सभी खर्च वहन करेगी. इसके लिए एक एक सदस्य ने प्रतिमाह मंदिर को एक निश्चित राशि उपलब्ध करने की सहमति दी. पूर्व मंत्री व विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि मंदिर के लिए वह हमेशा तैयार हैं. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन लाल अग्रवाल, सचिव चंदन सिंह , कार्यकारिणी समिति सदस्य राम प्रवेश सिंह, अखिलेश्वरी सिंह, रामप्रवेश सिंह, सतेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह, विनय पासवान, सुशील कुमार सिंह, हंसराज सिंह ,टूटू सिंह, अजय गुप्ता,नीतू सिंह, पप्पू सिंह, अजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, रणजीत पासवान, विनोद सिंह, जयप्रकाश उपाध्याय,अक्षय सिंह, प्रिंस शर्मा, बिट्टू सिंह, विजय राजवंशी, राजेश पासवान, विमलेश सिंह, लल्लू सिंह ,सुरेंद्र सिंह,पवन सिंह, दिनेश चौधरी, संतोष सिंह, मंदिर के पुजारी रजनीश मिश्रा, राजेंद्र यादव, प्रिंस सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version