पांडू में पेयजलापूर्ति योजना शुरू कराने को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

खैरा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय ने बांकी नदी में वियर निर्माण करा कर बंद पड़े पांडू ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को शुरू कराने की मांग की है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 4, 2025 9:17 PM
an image

विश्रामपुर. खैरा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय ने बांकी नदी में वियर निर्माण करा कर बंद पड़े पांडू ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को शुरू कराने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने पलामू सांसद विष्णुदयाल राम को एक ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में श्री पांडेय ने कहा है कि पांडू ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण 1984 में हुआ था. लेकिन निर्माण के 40 वर्षों बाद भी इस योजना से पांडु वासियों को एक बूंद भी पानी मयस्सर नहीं हुआ है. इसके निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च भी किये गये. लेकिन परिणाम शून्य रहा. उन्होंने पलामू सांसद से बांकी नदी में वियर निर्माण की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया है. सांसद ने आश्वस्त कराया है कि विभाग के आलाधिकारियों से मिल कर समस्या का निदान किया जायेगा. पांडू को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. मालूम हो कि श्री पांडेय इससे पहले पेयजल स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, सचिव मस्तराम मीणा, मुख्य अभियंता प्रभात कुमार सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह सहित कई उच्चाधिकारियों को वियर निर्माण का मांग पत्र सौंप चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर 16 जून तक बांकी नदी में वियर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो 17 जून से आमरण अनशन किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version