रहमत बरस रही मख़दूम की गली में…

पवित्र रमजान माह के अवसर पर जिले में कई जगहों पर विशेष नमाज तरावीह चल रहा है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 13, 2025 7:59 PM
an image

मेदिनीनगर. पवित्र रमजान माह के अवसर पर जिले में कई जगहों पर विशेष नमाज तरावीह चल रहा है. जबकि कुछ जगहों पर तरावीह मुकम्मल हो गया. सदर थाना क्षेत्र के खनवां में माह ए रमजान का विशेष नमाज तरावीह बुधवार की रात मुकम्मल हो गया. हाजी अनवर अहमद अंसारी के आवास पर बीती रात माह ए रमजान का विशेष नमाज तरावीह मुकम्मल हुआ. हाफिज आबिद रजा कादरी व हाफीज गुलाम रब्बानी ने तरावीह मुकम्मल कराया. इसकी सदारत कारी जसीमुद्दीन शमीमी ने की. मौके पर महफिल ए मिलाद का आयोजन किया गया. इंतेजामियां कमेटी खनवां के सदर कमरुद्दीन अंसारी ने सभी हाफिज ए कुरआन को माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने बताया कि खनवां में रमजान माह के अवसर पर 25 वर्षों से तरावीह की विशेष नमाज अदा की जा रही है. कमेटी के सरपरस्त मरहूम शरीफ अंसारी व मरहूम रफीक अहमद ने इसकी शुरुआत की थी. हाफिज गुलाम रब्बानी ने मिलाद ए पाक की शुरुआत करायी. इसके बाद नन्हे बच्चों ने नात पेश किया. इस दौरान फ़रीद पीर बक्स ने रहमत बरस रही मख़दूम की गली में …नात पढ़ कर सब का दिल जीत लिया. इसके अलावा शब्बा परवीन जेनी, एकरा हसन, आफान रजा, सद्दु आतिफ, हुमायूं ने भी नात पेश किया. कारी जसीमुद्दीन ने कुरान पाक को पढ़ने व सुनने की फ़ज़ीलत और बरकत के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने खनवां गांव सहित समस्त देशवासियों की खुशहाली, शांति, प्रेम, भाईचारगी के लिए अल्लाह से दुआ की. मौके पर कमेटी के सरपरस्त हाजी अनवर अहमद अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी, राशिद अंसारी, मंसूर अंसारी, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद ज़ुबैर, सोनू खान, सैफुल्ला हुसैन, जमील अहमद, जुनैद अहमद, सद्दाम हुसैन, हबीबुल्ल बशर, अरसलान जावेद, फिरोज अंसारी, नजरुल अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version