उग्रवादी मुख्यधारा में नहीं लौटे, तो मारे जायेंगे : आइजी

पलामू के आइजी सुनील भास्कर ने कहा कि उग्रवादियों के सफाया के लिए पुलिस अभियान चला रही है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 27, 2025 9:31 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू के आइजी सुनील भास्कर ने कहा कि उग्रवादियों के सफाया के लिए पुलिस अभियान चला रही है. उग्रवादी समाज की मुख्यधारा से जुडे, अन्यथा वह मारे जायेंगे. उग्रवादी विकास में बाधक बन रहे हैं. सरकार का यह प्रयास है कि राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में भी तेजी का विकास का कार्य हो. उग्रवादियों को चाहिए कि मुख्यधारा में लौटें और विकास को गति देने में सहयोग करें. सरकार ने उग्रवादियों के लिए जो सरेंडर पॉलिसी लागू की है, उसका लाभ उठाना चाहिए. आइजी श्री भास्कर ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पुलिस पलामू, गढ़वा, लातेहार में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान में अब तक कई नक्सली मारे गये हैं. जो नक्सली बचे हुए हैं, उन्हें अविलंब आत्मसमर्पण करना चाहिए. उन्होंने बताया कि पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुडंड के नइया जंगल में पलामू पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एरिया कमांडर तुलसी भुइयां मारा गया. उसके शव के साथ लोडेड एसएलआर हथियार बरामद किया है. डीआइजी वाइएस रमेश ने कहा कि तुलसी भुइयां के विरुद्ध दो मामले दर्ज हैं. उसके ऊपर हरिहरगंज में लेवी के लिए हाइवा जलाने का मामला दर्ज है. इसके अलावा हुसैनाबाद में भी मामला दर्ज है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे से पलामू पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एरिया कमांडर तुलसी भुइयां को जवानों ने ढेर कर दिया. जबकि नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है. एसपी ने बताया कि रुक-रुक कर मुठभेड़ करीब 12 घंटे तक चली. सूचना मिली थी कि माओवादी का इनामी रीजनल कमांडर नीतेश यादव, जोनल कमांडर संजय यादव, एरिया कमांडर इम्तियाज अंसारी व एरिया कमांडर तुलसी भुइयां व उसके दस्ते के लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले का पुलिस बल सर्च अभियान में निकला. इसी क्रम में महुडंड के नइया जंगल में पुलिस पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है. जिसमें एरिया कमांडर तुलसी भुइयां का शव बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि करीब 300 राउंड फायरिंग हुई है.

नक्सलियों के पास से सामग्री बरामद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version