मेदिनीनगर. कोयल नदी पुल पर शनिवार देर रात में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 14 वर्षीय लक्की कुमार की मौत हो गयी. मृतक अनिल राम का पुत्र था. वह शाहपुर का रहनेवाला था, जबकि अशरफ आलम जख्मी है. जिसका इलाज एमएमसीएच में चल रहा है. टीओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए डीसी के परमिशन के बाद देर रात में एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के पिता के अनुसार लक्की कुमार व अशरफ दोनों बाइक से शहर से चैनपुर की ओर जा रहे थे. जैसे ही कोयल नदी पुल पार कर रहे थे. वैसे ही अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को एमएमसीएच में लाया गया. चिकित्सकों ने जांच बाद लक्की कुमार को मृत घोषित कर दिया. यातायात प्रभारी समाल अहमद ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे सद्दीक मंजिल चौक पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब पीकर वाहन चलाने वाले की जांच कर रहे थे. इसी क्रम में कोयल पुल पर दुर्घटना की सूचना मिली. कोयल पुल घटनास्थल पर पहुंचकर कर परिजनों की उपस्थिति में दोनों लोगों को गंभीर स्थिति में एमएमसीएच भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिवाइडर में टकराने से दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें