मेदिनीनग. सदर थाना क्षेत्र के जोरकट चौक के समीप बुधवार शाम 7.15 बजे हाइवा की चपेट में आने से शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज चेयरमैन रोड निवासी धनंजय कुमार के 16 वर्षीय पुत्र अर्णव कुमार उर्फ आयुष की मौत हो गयी. सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए एमएमसीएच में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. उपस्थित लोगों के अनुसार अर्णव उर्फ आयुष सेक्रेट हार्ट स्कूल की नौवीं कक्षा का छात्र था. बुधवार शाम में अपने एक अन्य दोस्त के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी से जोरकट की ओर जा रहा था. जैसे ही उक्त जगह पहुंचा, वैसे ही विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी. हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने हाइवा को कब्जे में लेकर सदर थाना में लगा दिया गया है. वही एक अन्य युवक घायल हो गया है. जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें