हाइवा की चपेट में आने से नाबालिग की मौत

बुधवार शाम 7.15 बजे हाइवा की चपेट में आने से शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज चेयरमैन रोड निवासी धनंजय कुमार के 16 वर्षीय पुत्र अर्णव कुमार उर्फ आयुष की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 9:42 PM
an image

मेदिनीनग. सदर थाना क्षेत्र के जोरकट चौक के समीप बुधवार शाम 7.15 बजे हाइवा की चपेट में आने से शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज चेयरमैन रोड निवासी धनंजय कुमार के 16 वर्षीय पुत्र अर्णव कुमार उर्फ आयुष की मौत हो गयी. सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए एमएमसीएच में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. उपस्थित लोगों के अनुसार अर्णव उर्फ आयुष सेक्रेट हार्ट स्कूल की नौवीं कक्षा का छात्र था. बुधवार शाम में अपने एक अन्य दोस्त के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी से जोरकट की ओर जा रहा था. जैसे ही उक्त जगह पहुंचा, वैसे ही विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी. हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने हाइवा को कब्जे में लेकर सदर थाना में लगा दिया गया है. वही एक अन्य युवक घायल हो गया है. जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version