मनातू. मनातू थाना क्षेत्र के कार्तिक उरांव उच्च विद्यालय के समीप टैक्टर व बाइक की टक्कर में नाबालिग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मनातू थाना क्षेत्र के ग्राम पकरीयाडीह निवासी जुगा यादव के पुत्र 16 वर्षीय पवन कुमार यादव के रूप में हुयी है. बताया जाता है कि पवन कुमार बाइक से कहीं जा रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पवन कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया. पवन कुमार की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है. माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि ट्रैक्टर और उसके चालक की पहचान की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें