छत्तरपुर. थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने मसीहानी के आसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि नाबालिग छात्रा रास्ते में जा रही थी. इस दौरान आरोपी युवक छेड़छाड़ कर रहा था. भुक्तभोगी छात्रा ने घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ का आवेदन दिया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना मिलने पर आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई जायेगी. मनचले युवकों को पुलिस कार्रवाई करने के लिए तत्पर है. वहीं थाना क्षेत्र के गैर जमानती वारंटी सुरेंद्र राम ग्राम महुलनिया के अजय भुइयां ग्राम दिनदाग़ के शिव शंकर यादव उर्फ नेपाली यादव अर्जुनडीह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. सभी वारंटी फरार चल रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें