पाटन. जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू के निर्देश पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ललन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड सतर्कता समिति व जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई. इसमें एमओ श्री कुमार ने कहा कि तीन माह का एक साथ खाद्यान्न का उठाव किया जाना है. जिसमें जून, जुलाई व अगस्त महीने का एक साथ खाद्यान्न का उठाव किया जाना है. जिसकी उठाव व रख रखाव को लेकर सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश दिया गया. साथ ही सभी प्रकार के प्राप्त आवंटन का ससमय वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसे लेकर कार्डधारियों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर शेषनाथ सिंह, प्रेम कुमार, धनंजय पांडेय, सेविंद्र उपाध्याय, रविंद्र उपाध्याय, विकास उपाध्याय, राजेंद्र सिंह, प्रमोद पासवान, रमेश कुमार, सुदैय राम समेत अन्य कई पीडीएस दुकानदार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें