मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि मनायी गयी

सांस्कृतिक संस्था गुलशन ने देश के लोकप्रिय गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि मनायी गयी.

By ANUJ SINGH | August 1, 2025 9:24 PM
an image

मेदिनीनगर. सांस्कृतिक संस्था गुलशन ने देश के लोकप्रिय गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में गुरुवार की शाम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. अतिथियों व कलाकारों ने मोहम्मद रफी की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. डीआइजी ने मोहम्मद रफी के गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी व संचालन शालिनी श्रीवास्तव ने किया. बाहर से आये कलाकारों व गुलशन संस्था से जुड़े कलाकारों ने गीत प्रस्तुत कर मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि अर्पित किया. संत मरियम स्कूल की छात्रा आलिया अंजुम ने तुम मुझे यू भूला न पाओगे गीत प्रस्तुत किया.इसी तरह एसबीआइ रांची से आये संजय श्रीवास्तव व सुजाता ने बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम, अनवर आलम ने तुमने किसी की जान को जाते हुए देखा,अस्फर रब्बानी ने क्या हुआ तेरा वादा, अमर सहाय ने ना जाने हम सड़क के लोगों से महलो वाले क्यों जलते है, डा सुशील पांडेय व सुजाता ने वो है जरा खफा-खफा गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा सुनील कुमार, आरती, चिंटू, राजीव प्रसाद, एनामुल, अरमान सहित कई कलाकारों ने गीत पेश किया. अशफाक अहमद को गुलशन संस्था ने लाइफ अचीवमेंट आवार्ड से सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version