मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के जोरकट स्थित स्वामी प्रज्ञानंद सुपरस्पेशियलिटी हास्पीटल में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन हुआ. श्रीकृष्णा संस्थान के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में दिल्ली के गंगाराम हास्पीटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर इलाज किया. दो दिवसीय शिविर में 1600 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया. इसमें कार्डियोलाजिस्ट चिकित्सक ने 250 मरीजों का इलाज किया. इसी तरह जेनरल फिजिशियन ने 500, नेत्र विशेषज्ञ ने 300 मरीजों का इलाज कर निशुल्क दवा दिया. राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने बताया कि श्रीकृष्णा संस्थान के द्वारा प्रत्येक माह 17 तारीख को इस अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा. जिन मरीजो को दवा दी गयी है उनका भी चेकअप शिविर में किया जायेगा. उ
संबंधित खबर
और खबरें