मां हमेशा सही दिशा दिखाती है : अनुज कुमार सिंह

शनिवार को गुरुकुल स्कूल में मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 10, 2025 9:19 PM
an image

पड़वा. शनिवार को गुरुकुल स्कूल में मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी-अपनी मां को सम्मानित किया. गुरुकुल स्कूल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि वह समझती है, जो आप नहीं बोलते हैं. मां के साथ जरूर समय बितायें, क्योंकि मां बिना शर्त आपसे प्यार करती है. वह आपके लिए त्याग करती है. मां हमेशा आपको सही दिशा दिखाती है. प्रधानाचार्य सहेंद्र साव ने कहा कि मां के प्यार में ही जीवन का असली सुख है, जो कभी खत्म नहीं होता है. शिक्षिका सीमा ने कहा कि मां के चरणों में ही चारों धाम है. मां की भूमिका महत्वपूर्ण है. मां का सम्मान करें. संध्या ने कहा कि जीवन की शुरुआत मां से होती है. मां भगवान का रूप होती है. खुशबू ने कहा कि मां पहली शिक्षिका है, मां ही हमेशा बच्चों का ध्यान रखती है. कार्यक्रम में पहुंचे माताओं को शॉल ओढ़ा कर कर सम्मानित किया गया. साथ ही केक काटा गया. मौके पर शिक्षिका विजया लक्ष्मी, अभिलाषा मिश्रा, रजनी सिंह, अनुश्री, अनु, प्रीति, अदिति, वर्षा पुरी, रूपेश सिंह, पवन मेहता, सतीश तिग्गा, विपिन कुमार, रानी, सुहाग सहित काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version