शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मां का दूध सर्वोत्तम : डीसी

समाज कल्याण विभाग एक से सात अगस्त तक पलामू जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह मना रहा है.

By ANUJ SINGH | August 1, 2025 9:27 PM
an image

मेदिनीनगर. समाज कल्याण विभाग एक से सात अगस्त तक पलामू जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह मना रहा है. इस अवसर पर शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. पलामू डीसी के आवास से जागरूकता रैली शुरू हुआ. पलामू डीसी समीरा एस ने गुब्बारा उड़ाने के बाद हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया. शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर पहुंची. रैली में शामिल महिला पर्यवेक्षिका व आंगनबाड़ी सेविकाओं को शपथ दिलायी गयी. डीसी ने शपथ दिलाने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं को सुझाव दिया कि स्तनपान के प्रति महिलाओं को जागरूक करें. लोगों की जागरूकता से ही यह अभियान सफल होगा. उन्होंने विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. नवजात शिशु को स्तनपान कराने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है. रैली में शामिल आंगनबाड़ी सेविका अपने हाथों में तख्ती लिए चल रहे थे. मौके पर अपर समाहर्ता, कुंदन कुमार, सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल, डीइओ सौरव कुमार, डीएसइ संदीप कुमार, सखी वन स्टाप सेंटर के केंद्रीय प्रशासक श्वेता कुमारी, पर्यवेक्षिका इंदूमति खलको सहित काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका शामिल थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version