कुआं में भरा है बालू, 15 मिनट चल पा रहा सुदना जलापूर्ति केंद्र का मोटर पंप

नगर निगम क्षेत्र के ड्राइ जोन के रूप में चिह्नित सुदना में जल संकट से लोग परेशान हैं.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 14, 2025 9:03 PM
an image

मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र के ड्राइ जोन के रूप में चिह्नित सुदना में जल संकट से लोग परेशान हैं. जलस्तर नीचे चले जाने के कारण घरों में लगी अधिकांशत: बोरिंग सूख गयी है. जिनके घर में मोटर लगा है, वे किसी तरह काम चला रहे हैं. सुदना क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था है. लेकिन सुदना जलापूर्ति केंद्र को सुचारू रूप से संचालित नहीं किया जा रहा है. लोगों की माने तो इस केंद्र से जो पानी की आपूर्ति होती है, उसे साफ तक नहीं किया जाता है. बगैर फिल्टर किये ही सालोंभर पानी की आपूर्ति अनियमित रूप से की जाती है. जल संकट में लोगों के लिए यह सहारा बना है. फिलहाल सुदना जलापूर्ति केंद्र की स्थिति यह है कि इंटेक वेल (कुआं) में बालू भरा हुआ है. इस कारण 15 मिनट मोटर पंप चलने के बाद कुआं सूख जाता है. एक से सवा घंटे के बाद जब मोटर चालू किया जाता है, तो 15 मिनट के बाद ही कुआं सूख जाता है. इस तरह सुदना जलापूर्ति केंद्र की जलमीनार को भरने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. बताया जाता है कि जब बिजली नहीं रहती है, तो जलमीनार पूरी तरह से भर नहीं पाती है और लोगों को कम पानी मिलता है. पोषक क्षेत्र के लोगों की माने तो सुदना जलापूर्ति केंद्र से करीब 15 मिनट ही पानी की आपूर्ति होती है. कई बार शिकायत की गयी. लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हुआ. सुदना के राजेश, मुकेश, शांति, ज्योति, अमरेंद्र, धीरेंद्र आदि ने बताया कि जब कुआं में पानी है ही नहीं, बालू भरा हुआ है, तो जलमीनार से जलापूर्ति कैसे होगी. लोगों ने निगम प्रशासन से इस मामले कार्रवाई करने की मांग की है. बताया जाता है कि मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में नगर निगम प्रशासन के द्वारा कुआं की सफाई के लिए कर्मियों को लगाया गया था. तीन-चार दिनों तक कुआं की सफाई की गयी. इस दौरान जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार हुई थी. लेकिन पिछले दो माह से जलापूर्ति प्रभावित हो रही है.

बरसात नजदीक, कब होगी कुएं की सफाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version