शहरी क्षेत्र में स्वच्छता हरियाली व स्वास्थ्य को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान फोटो 23 डालपीएच- 1 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शुक्रवार को लायंस क्लब अॉफ मेदिनीनगर का प्रतिनिधि मंडल नगर निगम के नगर आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य, स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गयी. प्रतिनिधिमंडल में शामिल क्लब के लोगों ने संस्था के उद्देश्यों व कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने संस्था के सेवा कार्य से प्रभावित होकर क्लब की सदस्यता ग्रहण की. क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिद्धार्थ ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करायी और अंग वस्त्र व बुके देकर उनका स्वागत किया. क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि यह संस्था समाज सेवा के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर सक्रिय है. इसके लिए कई तरह की गतिविधियां चलायी जाती है. लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को लेकर भी गतिविधियां चलायी जाती है. क्लब के अध्यक्ष ने नगर आयुक्त को बताया कि क्लब का यह प्रयास है कि सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन किया जाये और लोगों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाये, ताकि अचानक हृदयाघात होने पर उस व्यक्ति को सीपीआर के माध्यम से बचाया जा सके.इसके अलावा शहरी क्षेत्र में पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा.नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने क्लब के पवित्र उदेश्यों की सराहना की और टाउन हॉल में प्रशिक्षण शिविर आयोजन कराने का सुझाव दिया.कहा कि इस तरह के आयोजन से स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की जागरूकता बढ़ेगी. नगर निगम के द्वारा संचालित सभी सामाजिक अभियान में लायंस क्लब को सहभागी संस्था के रूप में शामिल किया जायेगा. दोनों संस्था के लोग मिलकर आमजनों के हित में बेहतर तरीके से काम करेंगे. सदस्यता ग्रहण करने पर क्लब के लोगों ने नगर आयुक्त को बधाई दी. मौके पर निलेशचंद्रा, डा निशांत, गुरवीर सिंह, रोहित जैन, विकास सेठी, रंजीत मिश्रा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें