दुकान बंद कर सोया था ननकू
जानकारी के मुताबिक, नीलांबर-पीतांबर थाना क्षेत्र में चाऊमीन दुकानदार छोटू उर्फ ननकू अपनी दुकान लगाता था. रात में दुकान बंद कर वह वहीं सो जाया करता था, लेकिन रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के संबंध में पुलिस बताया कि दुकानदार छोटू कुमार (22) एक ग्राहक को खाना परोस रहा था, तभी आरोपियों ने उस पर गोलियां चला दी. गोली उसके पेट और सीने पर लगी थी. पुलिस ने बताया कि हमले के पीछे की वजह पता नहीं चल पाया है. हमलावर अपराध को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. इधर, इस घटना से स्थानीयों में काफी आक्रोश है.
हमलावरों की तलाश जारी
घटना के तुरंत बाद लोगों ने हत्या का विरोध करते हुए बाजार में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं. अनुमंडल पुलिस अधिकारी (लेस्लीगंज) आलोक कुमार तुती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हमलावरों की तलाश जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है.
Also Read: झारखंड: घर के बाहर मिला युवक का शव, जमीन विवाद में हत्या की आशंका, मौसा समेत 2 हिरासत में