श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम सुदना में लगा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर

श्री सर्वेश्वरी समूह (अघोर आश्रम) के सुदना स्थित आश्रम में शुक्रवार व शनिवार को मासिक प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | June 7, 2025 10:11 PM
an image

45 रोगियों का हुआ निःशुल्क इलाज फोटो 7 डालपीएच- 8 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर श्री सर्वेश्वरी समूह (अघोर आश्रम) के सुदना स्थित आश्रम में शुक्रवार व शनिवार को मासिक प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में धनबाद के नस रोग विशेषज्ञ वैद्य प्रदीप कुमार डागा ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से 45 रोगियों का निःशुल्क इलाज किया. शिविर की शुरूआत डॉ डागा ने परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम व पूज्य गुरुपद संभव राम जी के तैल चित्र की पूजा-अर्चना कर की. इलाज कराने के लिए सुबह से आश्रम परिसर में रोगियों की भीड़ लगने लगी थी. सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रोगियों इलाज किया गया. वैद्य डागा ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से बिना दवा के हजारों लोग ठीक हो चुके हैं.नस से संबंधित बीमारी को थैरेपी के माध्यम से ठीक किया जाता हैं . आज के समय में दर्द से निवारण पाने के लिए काफी पैसे खर्च करते है. लेकिन इससे छुटकारा नही मिलता है. इस पद्धति से दर्द का इलाज किया जाता हैं. कुछ समय का दर्द लोगों को वर्षों पुराने दर्द को दूर करने में सहायक होता हैं. बस इस पद्धति में परहेज की आवश्यकता है. परहेज करने वाले रोगी जल्द हीं स्वस्थ होते हैं. समूह के मेदिनीनगर शाखा में प्रत्येक माह के छह तारीख को नि :शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता हैं. इस बार छह और सात जून दो दिनों तक शिविर चला जिसमे वैद्य डागा ने अपनी सेवा दी .मौके पर ब्राइट लैंड स्कूल की चैयरमैन सह स्थानीय शाखा की उपाध्यक्ष रागिनी राय ,श्री सर्वेश्वरी बाल वाटिका की प्राचार्य ज्योति आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version